Citymirrors-news-फरीदबाबाद नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज भी पूरे जी-जान से जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रसाशन निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिषा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों व कालोनियों को सेनीटाईज करने के साथ-साथ शहर के बैकों, बारात घरों, ए.टी.एम., सब्जी मण्डी, मन्दिरों, गुरूद्वारों को विषेष तौर से सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के तिकोना पार्क वार्ड कार्यालय, वार्ड 14 निगम कार्यालय, सब्जी मण्डी ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-16ए पाकेट, सेक्टर-46 पार्क व सामुदायिक भवन, रोज गार्डन, ए0सी0 नगर, सैक्टर-21डी0, बाबा फरीद पार्क ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर -9 बूस्टिंग व सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन, सेक्टर-9, मार्किट सैक्टर-9, तालाब रोड़
शौचालय, सेक्टर-19, पुलिस चैकी सेक्टर -11, एन0एच0-5 जे0-ब्लाॅक वार्ड नं0 15, 3जी0 ब्लाॅक मैन बाजार व पार्क, सेक्टर-23ए, एन0एच0-5 ए0-ब्लाॅक, एन0एच0-3 जी0-ब्लाॅक मैन बाजार व शौचालय, अग्रसेन चैक मैन बाजार बल्लबगढ़, सिटी पार्क बल्लबगढ़, गुरूद्वारा वार्ड नं0 12, षिव मन्दिर सैनिक कालोनी
वार्ड नं0 16, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, ऊंचा गांव, आदि क्षेत्रों में
निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं।नगर निगम ने कोराना वायरस से बचाव के उपाय के लिए लोगों को
जागरूक करने के लिए मुनादी व सोषल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार शुरू किया इधर निगमायुक्त डा. यष गर्ग के निर्देषानुसार नगर निगम नेे अपने सैंकड़ों वाहनों के माध्यम से पूरे नगर निगम क्षेत्र में कोराना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील करते हुए व्यापक स्तर पर मुनादी करवाई जा रही है। इस काम के लिए सोषल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। मुनादी की आडिया व वीडिया पूरे षहर में व्यापक तौर पर वायरल होने से भी लोगों को जागरूक करने में सफलता हासिल हुई है। निगमायुक्त ने आज पुनः अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, किसी से न तो हाथ मिलायें और न ही उसके षरीर को छुयें, अपनी स्वयं की आंखों, कानों, नाक, गले व चेहरे को न छुयें, किसी से भी बात करते समय कम से कम 4 फुट की दूरी बनायें रखें, छिंकते व खांसते समय अपने मुंह व नाक को मास्क, रूमाल या कपड़े से ढ़कें, दरवाजों, दरवाजों के हैंडलों, मेजों, कागजों, ढक्कनों, बर्तनों आदि को नंगे हाथों से न छूयें यदि ऐसा करना संभव न हो तो छूने से पहले इन चीजों की सतहों को और छूने के तुरंत बाद अपने हाथों को चलते पानी में कम से कम 20 सैंकंड के लिए धोयें। बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो हेल्प लाईन नम्बर 108 या 85558893911 पर काल करें। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के दौरान केवल आवष्यक सेवाओं जैसे कि बैंकिंग, पुलिस हस्पताल, अग्निषमन, राषन की दुकानों के लिए, मरीजों को घर से बाहर ले जाने या लाने की अनुमति है – इन आदेषों की कड़ाई से पालना करें।