सुमित गौड़ के कार्यालय कांग्रेस भवन पर मनाया गया बाबा साहेब का 130वां जन्मोत्सव।
कांग्रेसियों ने डा. भीमराव अंबेडकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
फरीदाबाद। भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर के 130वें जन्मोत्सव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन पर सादगीपूर्वक मनाया गया। इस दौरान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके जिले के कांग्रेसियों ने बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्याे को याद किया। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा,चेयरमैन राकेश भड़ाना, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला, प्रदेश प्रवक्ता योगेश कुमार ढींगड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश कॉर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, युवा कांग्रेस नेता रिंकू चंदीला, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, अनिल कुमार नेताजी, कृपाल सिंह वाल्मीकि, राजेश आर्य, अनीशपाल, संजय सोलंकी, कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता, गुरूप्रीत सिंह लहरी, रूपा गौतम, पूर्व चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, प्रदीप भट्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू चौधरी, महिला कांंग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण गजना कालीरमन, मालवती पांचाल, सत्यवती आदि मौजूद थे। कांग्रेसियों ने संंयुक्त रुप से कहा कि देश में गरीब व पिछड़े वर्गाे को उनके हकों को दिलवाने में बाबा साहेब ने अह्म भूमिका निभाई थी, आज उन्हीं की बदौलत दलित व पिछड़े वर्ग के लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाए है और उन्हीं की बदौलत ही आज गरीब, मजदूर व महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि डा. साहेब ने एक समाज की नहीं बल्कि सर्व समाज के हकों के लिए संघर्ष किया और उनके हकों को दिलवाने के लिए सदा प्रयासरत रहे। आज उनके जन्मोत्सव पर हम सभी को उनके बताए आदर्शाे को अपनाते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए और हमें बाबा साहेब का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र पिराने के लिए प्रयास करने चाहिए और आपसी मतभेद भुलाकर संगठित रहना चाहिए।