सूरजकुंड मेले में चोरी की वारदात करने वाले पहले बंटी और अब बबली चोर को पुलिस ने धर दबोचा। लोगों ने कहा वेलडन फरीदाबाद पुलिस।
Citymirrors-news-1 फरवरी 2020 से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आज एक महिला चोर ने चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया। मेले में तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता एवं सीसीटीवी फुटेज की सहायता से कुछ ही देर में आरोपी महिला चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।आपको बताते चलें कि आज सूरजकुंड मेले में एक महिला चोर ने सूरजकुंड मेले में 7-8 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस महिला चोर को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने थोड़ी देर के लिए मेले के सभी गेटों को बंद भी करना पड़ा ।पुलिस की सतर्कता के कारण महिला चोर पकड़ी गई। वहीं दो दिन पहले भी सूरजकुंड मेले में साउथ अफ्रीका की स्टाल नंबर C-35 से एक आरोपी ने हाथी के दांत एवं अन्य कई स्टाल से बैग, वुडन आइटम, आर्टिफिशियल आइटम एवं अन्य तरह के कुछ सामान चोरी होने की बात सामने आई थी। स्टॉल मालिक क्रिस्टीना नाम की महिला ने पुलिस को इस बारे में शिकायत भी दी थी ।महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी चेक कर चोरी करने वाले आरोपी की पहचान कर आरोपी युवक चोर को पकड़कर कुछ दूरी पर ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली थी। आज शुक्रवार को फिर से एक महिला चोर को पकड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। फरीदाबाद पुलिस प्रशासन की विदेशी और देश के कलाकार और पयर्टक काफी तारीफ कर रहे है। तीन दिन में आरोपी बंटी और आज महिला बबली को पकड़कर पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस की मेले में चप्पे चप्पे पर नजर है। पुलिस मेला अधिकारी अर्पित जैन ने बताया कि आज जिस महिला चोर काे पकड़ा गया है। उसका सीसीटीवी फुटेज जारी कर मेले में तैनात सभी पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच, सीआईडी स्टाफ को महिला को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। फुटेज जारी होने के बाद आरोपी महिला चोर को कुछ ही देर में एएसआई मनोज, एचसी राज सिंह, एवं सीआईडी में तैनात महिला सिपाही रमना, महिला सिपाही सुमन ने गिरफ्तार कर नीतिका खट्टर आईपीएस एवं उपासना यादव आईपीएस के हवाले कर दिया।आरोपी महिला के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी से चोरी किए गए पैसे एवं पर्स बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि श्री अर्पित जैन मेला पुलिस अधिकारी ने कहा है कि दोनों आरोपियों को पकड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।