सूरजकुंड मेले में संस्कार शाखा द्वारा संचालित रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ,देखे वीडियो।
Citymirrors-news-भारत विकास परिषद्, फरीदाबाद जिले की सभी 7ओं शाखाओं द्वारा आयोजित सूरजकुंड मेले में रक्तदान शिविर के 7वें दिन आज भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा संचालित रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्कार शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग एवं पूरी टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं संस्कार शाखा की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा की रक्तदान से बड़ा और कोई दान नही हो सकता। इस नेक कार्य में लोगो को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिये। वही आज की युवा पीढ़ी को इस नेक कार्यों आगे लाने के लिये जागरूक करना चाहिये। आज के रक्तदान शिविर में सुनील गर्ग, अनूप गुप्ता, अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, सुभाष अग्रवाल ,अमर खान,प्रदीप गोयल एवं रमा सरना, विनीता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल,नीरज जग्गा, रचना व निधि जैन ने सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाया।