सेक्टर-15मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने सादगी के साथ मनाया होली पूर्व।
Citymirrors-news-सेक्टर 15 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने होली पूर्व सादगी के साथ मनाया। सेक्टर -15 मार्किट में समाजसेवी आलोक कुमार की और से आयोजित शाम को होली को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मनोहर पुनियानी, आलोक कुमार ,रमेश मदान, राजेश मर्या,हेमंत कुमार, उमेश कुमार, अशोक, वीरेंद्र चंदा, अमित पाल, बृजमोहन, देवेंद्र सिंह ,विजय सहित मार्किट के विभिन्न शॉपकीपर ने एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए । गुलाल और चंदन का टीका लगाया । वही गुजिया खिलाकर होली पूर्व के मिठास को दुगना किया । इस मौके वीरेंद्र चंदा ने कहा की होली आपसी भाईचारे का पर्व है और इस पर्व को सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए । आज होलिका दहन भी है। जो हमे त्याग, बलिदान विश्वास की प्रेरणा देती है। इस मौके पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन की और से आलोक कुमार ने कहा की भारत सर्व धर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मों के पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता है उन्हीं में होली भी है इसलिए वह आमजन से अपील करते हैं की होली का पर्व रंगों से मनाएं और एक दूसरे को रंग लगाकर अपने सभी गिले-शिकवे दूर कर समाज देश व प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग करें। इस मौके पर आलोक कुमार ने लोगो से सेफ होली मनाने का संदेश दिया । और कहा कि इस समय देश में कोरोना वायरस की जो बीमारी फैली है। उसको लेकर देश के पीएम मोदी जी ने भी कहा है कि इस बीमार से बचने के लिये नमस्ते की आदत डालें हाथ मिलाने से बचे। सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत डालें। थोड़ा सावधानी बरतें। इसलिए सभी होली मनाएं लेकिन सावधानी के साथ। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने मार्किट को और साफ सुथरा और खूबसूरत बनाने का सुझाव रखा।