सेक्टर-21डी जीबीएन स्कूल में इस रविवार 19 सितंबर को होगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप । जाने बचाने की मुहिम से जुड़ने के लिए व्हाट्सअप नंबर कर 9811319408, 9871455456 करे राजिस्ट्रेशन
आरडब्ल्यूए सेक्टर-21 बी और खुशी एक एहसास टीम और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद की तरफ से सेक्टर-21डी के जीबीएन स्कूल में इस रविवार 19 सितंबर को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नवीन सूद- उद्योगपति और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21 बी के प्रधान ने बताया कि इस रविवार को हम सब एक साथ मिलकर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रहे है। यह रक्तदान शिविर थैलासीमिया से ग्रस्त पीड़ित बच्चों के जीवन दान के लिए लगाया जा रहा है। जिसमें खुशी एक एहसास के फाउंडर अजय चावला और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद की टीम का विशेष सहयोग है। इससे पहले भी यह सामाजिक संस्थाएं लगातार समाज के विभिन्न सेवा के कार्यों में निष्काम भाव से सेवा करते आ रही है। प्रधान नवीन सूद ने बताया कि थैलासीमिया से ग्रस्त पीड़ित बच्चों को रक्त की जरुरत पड़ती रहती है। वहीं अभी कोराना काल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में पीड़ित बच्चों के सामने बल्ड का संकट न आए इसलिए यह शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा कई लोगों को जरुरत के समय ब्लड की दिक्कत न हो ऐसे प्रयास कर हम लोग रक्त की समस्या को खत्म करने के लिए ऐसे रक्तदान लगाते रहते है। आरडब्ल्यूए सेक्टर-21 बी के प्रधान नवीन सूद ने बताया कि रविवार को होने वाले इस रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए कोई भी 9811319408, 9871455456 पर व्हाट्सअप करके राजिस्ट्रेशन करवा सकता है। क्यों कि रक्तदान महादान इससे बढ़कर कोई और सेवा हो नही सकती । वहीं खुशी एक एहसास के फाउंडर अजय चावला ने भी लोगों से इस रक्तदान शिविर में लोगाें के जीवन को बचाने की मुहिम से जुड़ने की प्रार्थना की है और कहा है कि इस शिविर का हिस्सा बनकर आप किसी भी एक पीड़ित बच्चे की या फिर किसी जरुरतमंद की जिंदगी बचा सकते है। रविवार 19 सितंबर को लगने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में विशेष रुप से जीबीएन स्कूल सेक्टर-21डी , आरडब्ल्यूए सेक्टर-21 बी से संदीप गोयल सक्रेटरी, रोटेरियन कमल बत्रा , रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद से प्रेसिडेंट सुरेखा बांगिया, रोटेरियन लिल्ली ढल , रोटेरियन मोहिंद्र सेठी , रोटेरियन बिजेंद्र सिंह यादव का इस शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग मिल रहा है।