सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए और खुशी एक एहसास की और से लॉकडाउन के कारण दिहाड़ीदार मजदूरो को कच्चा राशन बांटा गया । बांटने का कार्यक्रम सेक्टर-21बी के जीवा पार्क में किया गया। जहां सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद और उनकी टीम में पकंज मेहंदीरत्ता ,राजीव लाल और संदीप गोयल मौजूद रहे । वहीं खुशी एक एहसास की और से अजय चावला और उनकी टीम ने इसमें अपना संपूर्ण सहयोग देते हुए लेबर क्लास को कच्चा राशन बांटा। सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए प्रधान नवीन सूद ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पास में ही फतेहपुर गांव है
। जहां पर काफी ज्यादा संख्या में दिहाड़ीदार मजदूर रहते है। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडान के बाद इनके सामने राशन का संकट पैदा हो गया था। उनकों जब इसकी जानकारी मिली तो हमारी आरडब्ल्यूए ने निर्णय लिया कि ऐसे लोगों की हेल्प जरुर की जाए । जिनके पास अब तक कोई भी नहीं पहुंचा है। नवीन सूद
ने कहा कि आज इस नेक कार्य में खासतौर पर खुशी एक एहसास के अजय चावला और उनकी टीम को सहयोग काबिले तारीफ है जिन्होंने हमारे एक मैसेज पर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। नवीन सूद ने बताया कि आज हमने करीब -300 लेबर को
कच्चा राशन बांटा है और सोशन डिस्टेंस का खासतौर पर ख्याल रखा गया है। वहीं इन लोगों को जागरुक किया गया है कि आप लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी है। मुंह पर रुमाल या मास्क लगाकर रहना है। और बार-बार साबुन से हाथ धोना है। आज 300 लेबर को जो राशन बांटा गया है । उन लोगों को आश्वस्त किया गया है। कि कुछ दिनों के बाद उन्हें राशन दोबारा बांटा जाएगा।