सैनिक कॉलोनी के लोगों ने सड़कों में ठेकेदार की लापरवाही व देरी के लिये विधायिका सीमा त्रिखा से मुलाकात की
सैनिक कॉलोनी के लोगों ने सड़कों में ठेकेदार की लापरवाही व देरी के लिये विधायिका सीमा त्रिखा से मुलाकात की
पहले कोरोना में देरी और अब ठेकेदार ने 1 वर्ष में 2 किमी सड़कें भी पूरी नहीं की
सेक्टर 49, फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में लगातार मूलभूत सुविधाओं के लिये स्थानीय निवासी लगातार कभी निगम कार्यालय, कभी विधायिका कार्यालय पर चक्कर लगा रहें हैं। सैनिक कॉलोनी स्वच्छता मिशन टीम से महेश कुमार ने बताया कि इन दिनों सेक्टर के लोग सड़क निर्माण में देरी व ठेकेदार की लापरवाही, जल भराव व सीवेज जाम से लोग अत्यधिक परेशान हैं। कॉलोनी में नई सड़कों के साथ भी कोई जल निकासी नहीं बनाई जा रही है। आज हमने विधायिका जी मिलकर सारे बाते बताई, उन्होंने हमें कोई ठोस आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन कहा है कि अब अगली मशीन जब भी लगेगी वो बी ब्लॉक में लगेगी और दूसरी मशीन मुख्य सड़कों के बचे हुये कार्य को पूरा करेगी।
जी ब्लॉक निवासी अश्वनी डुडेजा ने बताया यहां के सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने भी 9 महीने हो गए कार्य शुरू किए हुये, परन्तु 2 किमी सड़क भी अभी तक नहीं बनाई है, जबकि तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद यहाँ आकर आरएमसी सड़कों की घोषणा करके गये थे।
एफ ब्लॉक निवासी नीरज दलाल ने बताया कि उनके ब्लॉक की सड़कें भी नहीं बनी और सीवर का टेंडर भी कोई ठेकेदार उठा नहीं रहा जिसकी वजह से काफी परेशानी हैं।
इस अवसर पर अलग अलग ब्लॉक के प्रतिनिधि वहां पहुँचें थे।
ए ब्लॉक से विनीत खुराना,
बी ब्लाक से आरके कपूर, ओपी खुराना, हर्ष खुराना, सुभाष चंद्र छाबड़ा, सी ब्लॉक से मोहित, ई ब्लॉक से जयप्रकाश अग्रवाल, जेपी दास,
एफ ब्लाक से नीरज दलाल, पीएलफ व अरावली विहार से महेश कुमार
जी ब्लॉक से अश्वनी डुडेजा, जीडी अरोड़ा, जे ब्लॉक से नरेंद जग्गी सहित अन्य निवासी मौजूद रहे।