Citymirrors-news-खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। अभिभावक को भी अपने बच्चों को खेल से जोडऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
यह बात रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने विश्व अशक्त दिवस के मौके पर सेक्टर 16ए स्थित महादेव देसाई पब्लिक स्कूल में नेशनल ब्लाइंड फॉर द ब्लाइंड द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड हरियाणा की मदद से आयोजित तीन दिवसीय टी-20 दृष्टिबाधित नेशल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को खिलाडिय़ों व उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कही। टूर्नामेंट की विजेता टीम को इंडसंड बैंक नागेश ट्राफी प्रदान की जाएगी। आज पहले खेलते हुए हरियाणा की टीम ने 175 रन बनाए जबकि उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 156 रन ही बना सकी। और इस तरह वह 19 रन से मैच हार गई। इस मौके पर नेशनल ब्लाइंड फॉर द ब्लाइंड तथा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एसोसिएशन के पदाधिकारी अजीत सिंह पटवा व खेमसिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यातिथि का फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उनकी अगवानी की और खिलाडिय़ों से परिचय कराया।