हरियाणा : फरीदाबाद- सब्जी लेने गए युवक को दिनदहाड़े गोली मेरी।
Citymirrors-news-कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को सुबह-सवेरे गोली मार दी। युवक उस समय सब्जी लेने के लिए गया हुआ था बल्लभगढ़ सहित पुुरे शहर में 2-3 दिनों में वारदातें बढ़ गई हैं। बल्लभगढ़ की ही सुभाष कॉलोनी में दो गुटों के बीच हुए झगड़ा हुआ।इस झगड़े में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में तीन दिन पहले ही सेक्टर 2 निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक को चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई थी। वहीँ ओल्ड फरीदाबाद मार्केट मैं दुकान बंद कर रहे दुकानदार को बंदूक की नोक पर लूटने का प्रयास किया गया था
38 वर्षीय हरीश सोलंकी नाम का एक युवक बल्लभगढ़ में रहता है।सूत्रों के मुताबिक वह एक सरकारी विभाग में इंस्पैक्टर है।हरीश सुबह सब्जी मंडी गया था।हरीश के किराएदार सुरेश ने बताया कि हरीश सब्जी लेकर लौट रहे थे।आदर्श नगर के भीम बाग के पास हरीश अपने घर के लिए यू टर्न लेने वाले थे। तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए। उनमें से एक बदमाश ने हरीश पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद हरीश खून से लथपथ हो जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग के बाद बदमाश तेजी से स्कूटी भगाते हुए फरार हो गए।सुरेश ने बताया कि वह नींद से उठकर सुबह की चाय पी रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से एक ने घर में यह सूचना दी। उसे सूचना मिली, तो वह मौके की ओर भागा।वहां लोगों की मदद से घायल हरीश को गाड़ी में लिटाया।फिर घायल को सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments