हरियाण में कांग्रेस को लगा एक और झटका, दिग्गज नेता एसी चौधरी हुए बीजेपी में शामिल।
Citymirrors.inहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बड़खल विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने बुधवार शाम बड़खल विधानसभा में आयोजित जनसभा में भाजपा का दामन थाम लिया। यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने उन्होंने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। यह जनसभा भाजपा की उम्मीदवार सीमा त्रिखा ने आयोजित की थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे।
चौधरी फरीदाबाद में कद्दावार राजनेता हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत 1977 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से की थी। चौधरी अपना पहला चुनाव हार गए थे। इसके बाद वह 1982 में भाजपा के कुंदनलाल भाटिया को करीब 11 हजार मतो के अंतर से हराकर विधानसभा पहुंचे। 1987 के चुनाव में चौधरी चुनाव हार गए।
चौधरी 1982, 1991, 2005 में विधायक चुने गए। चौधरी दो बार हरियाणा में भारी भरकम कैबिनेट मंत्री रहे। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं। एसी चौधरी को हरियाणा कांग्रेस में पंजाबी समुदाय का बड़ा चेहरा माना जाता है। शहर में ईएसआई मेडिकल कॉलेज लाने में उनकी अहम भूमिका रही है