अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त प्रदेशध्यक्ष प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) का गृह-क्षेत्र में पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त प्रदेशध्यक्ष प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) का सूरजकुण्ड रोड़ नजदीक आनन्द वन,एनएचपीसी कालोनी के सामने गुर्जर समाज के सैकड़ो युवाओं ने ढ़ोल नगाड़ो और पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर युवाओं ने गुर्जर एकता जिन्दाबाद,भाई प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाकर पूरे वातावरण को जोश से भर दिया। इस मौके पर प्रेमकृष्ण आर्य ने कहा कि सबसे पहले तो में अखिल भारतीय गर्जर महासभा के स मानित पदाधिकारियों जिनमें महासभा के सरक्षंक सुरेन्द्र सिंह नागर,अध्यक्ष दीपक पुरूषोत्तम पाटील,कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल सिंह गुर्जर(पूर्व मंत्री),गोपीचंद गुर्जर(पूर्व विधायक),राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बच्चु सिंह बैंसला उपाध्यक्ष चौ.बह्रसिंह तंवर(पूर्व विधायक),महावीर सिंह छोकर,गोपाल सिंह गुर्जर,मदन भरगड,गिर्राज सिंह गुर्जर,बालस्वरूप गुर्जर और सचिव हिमांशु गुर्जर,डॉ.रवि नागर,विवेक बैंसला तथा सुन्दर चौधरी का तहे दिल से आभार व धन्यवाद प्रकट करता हुं जिन्हानें मुझे इस लायक समझा। प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) ने कहा कि में सभी को साथ लेकर चलूगां और बड़ो के मागदर्शन से मिल बैठकर उनकी सहमति से निर्णय लूगां। उन्होनें कहा कि मुझपर जो विश्वास महासभा ने व्यक्त किया है उसे ताउम्र टूटने नहीं दूगां। प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) ने कहा कि में महासभा के उददेश्यों के तहत समाज हिंत में कार्य कर समाज को नई दिशा और मजबूती प्रदान करूंगा। इस मौके पर संजय गुर्जर जी,सुधीर बिधूड़ी नेता जी,प्रोमद पहलवान,डॉक्टर विवेक डेढृा,वीरा अन्ना सपल्ली,ललित भड़ाना,नरेश नेता जी,इन्दर सिंह,कृष भड़ाना,डब्बू भड़ाना,हर्षित भड़ाना,मनोज भड़ाना,ललित भड़ाना अनंगपुर,दीपक भड़ाना,अंकित भड़ाना न बरदार,धर्मवीर चेची,सौरभ उपाध्याय,रोहित चेची,कृष्ण चेची,संजय मास्टर जी,माहिर अली,जमील खान,विशाल,नंदकिशोर मौजूद थे।