दिनांक:-11/12/2022 अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली की जिला सभा, फरीदाबाद द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2022 को विश्वकर्मा स्कूल बल्लबगढ़ में एक सभा, 29 नवंबर 2012 को आर्यनगर हिसार में जांगिड़ समाज की मासूम 13 वर्ष की बिटिया के साथ दुष्कर्म तथा क्रूर हत्या के उपरांत सरकार द्वारा अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में उचित कदम उठाने के लिए बुलाई गई। सभा में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया तथा निंदा प्रस्ताव पास किया तथा हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस घटना कि उचित जांच हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और फांसी की सजा दिलवाई जाये।मोदी सरकार की घोसणा – बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के अपने कर्त्तव्य निष्ठ वचन की हरियाणा सरकार पालना करे इस दुष्कर्म तथा हत्या की संज्ञान लेते हुए CBI जाँच का आदेश पारित करे ताकि सरकार का अपना घोषित नारी सुरक्षा कर्त्तव्य पालन की सच्चाई का विश्वास जनता में बना रहे।अगर हरियाणा सरकार द्वारा एक सफ्ताह में इस अतिक्रूर घटना को अंजाम देने वाले को Arrest नहीं कर पायी तो समाज को सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ सकता है जिसके लिए हरियाणा सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।