अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज ने निकाली डन्डोत परिक्रमा
अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज ने निकाली डन्डोत परिक्रमा
श्री महावीर दल दशहरा कमेटी(रजि.) अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज द्वारा श्रीराम हनुमान मंदिर,लैय्या बिरादरी ओल्ड फरीदाबाद से भव्य डन्डोत परिक्रमा ढोल नगाड़ो और बैड़ बाजे के साथ निकाली गई। इस डन्डोत परिक्रमा का शुभांरभ मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड,निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,पंजाबी सभा के चेंयरमने वासदेव सलूजा, प्रधान धरम बरेजा,महासचिव राज मिगलानी,उपप्रधान पप्पू नागपाल,तिलकराज मिगलानी,घनश्याम वधवा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ढीगड़ा,संगठन मंत्री उीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,दीपक राज,संजय धीगड़ा,मेला प्रभारी अमित मिगलानी,मेला मंत्री टिंकू मिगलानी,सचिव मोहित नारंग,सह-मेला मंत्री राजू बतरा,कमल नारंग,धीरज शर्मा,सहसचिव मोहित,देवेन्द्र थरेजा,सहयोगी अनिल कुमार(अन्नू),उमेश गोयल,यश बब्बर,तिलक अरोड़ा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि में भगवान से प्रार्थना करता हुं की सबके व्यापार और धन धान्य में खूब वृद्वि करे और सभी इस तरह मिलजुलकर हर पर्व मनाएं। इस मोके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि ईश्वर आपको शक्ति दे और आप सभी धर्म के काम में इसी तरह जुटे रहे। उन्होनें कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से लोगों में भाईचारे के साथ साथ भक्ति भाव पैदा होता है। इस अवसर पर प्रधान धरम बरेजा ने कहा कि वे पिछले 72 वर्षो से इस डन्डोत परिक्रमा का आयोजन करते आ रहे है। उन्होनें कहा कि इस डन्डोत परिक्रमा में शहर के भक्त पूरी तैयारी से भाग लेते है। उन्होनें कहा कि डन्डोत परिक्रमा ओल्ड फरीदाबाद मार्किट के विभिन्न इलाकों से होते हुए वहां लोगों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए वापिस श्रीराम मंदिर पहुंचती है। इस मौके लैय्या बिरादरी के महासचिव राजू मिगलानी ने कहा कि भारत रंग बिरंगे त्यौहारों का देश है और इस देश की खासियत यह है कि यहां सभी जातियों व धर्मो के लोग एक दूसरे का त्यौहार भी मिलजुलकर मनाते है। चन्दर नारंग और प्रीतम नारंग द्वारा डन्डोत परिक्रमा में भाग लेने वाले लोगों के लिए ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में खानपान की व्यवस्था भी की कई थी। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने मेंं ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य यश बब्बर,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अरोड़ा,चन्दर नारंग,चन्दर प्रकाश बरेजा,लोकनाथ मिगलानी,पप्पू नागपालव,प्रीतम नारंग सहित लैयया बिरादरी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।