अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए अंधकार की तरह । विजय प्रताप सिंह
अग्निपथ कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह
फरीदाबाद, 27 जून : सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को बडख़ल विधानसभा में अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को विधायक नीरज शर्मा एवं कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बडख़ल तहसील पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अग्निपथ एक ऐसी योजना है- जो न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है, बल्कि देश की सुरक्षा, सेना से भी खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो देश की सेना की मूल भावना से खिलवाड़ होने देगी और न ही युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की इजाजत भाजपा सरकार को देगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर रही है और हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस अग्निपथ योजना को वापस ले और उसको लेना पड़ेगा- ठीक किसान विरोधी काले कानूनों की तरह। उन्होंने कहा कि यह कानून लाकर भाजपा सरकार ने सेना का भी बेडा गर्क कर दिया है। राष्ट्रवाद की चासनी में युवाओं को डुबो-डुबोकर मारने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। मोदी सरकार ने देश के जवानों से वन रैंक-वन पैंशन देने का वादा किया था, मगर वह जवानों को नो रैंक-नो पैंशन देने का काम कर रहे हैं। अग्निपथ योजना एक छलावा है, जब सरकार सेना से रिटायर जवानों को ही नौकरी नहीं दे पा रही है, तो इन युवाओं का कहां से रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में सबसे ऊपर है मोदी और मनोहर केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं और रोजगार के नाम पर देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। विजय प्रताप ने कहा कि देश की बीजेपी सरकार ने सभी कुछ तो प्राइवेट कर दिया है। सेना, पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स ऐसे विभाग हैं, जहां प्राईवेटाइजेशन नहीं करना चाहि। ये देश की सुरक्षा से जुड़े विभाग हैं। मगर, अग्निपथ कानून लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं को इस तरह के कानून की कोई जरूरत नहीं है। सेना में 2 लाख युवाओं को नौकरी देनी थी, उसको खत्म करके अब 50 हजार युवाओं को ठेके पर नौकरियां दी जा रही है, यह कहां का इंसाफ है। 4 साल के अंदर सेना में जाने वाले युवाओं का ना तो उद्देश्य पूरा होगा और न ही उनके अंदर देश सेवा का जज्बा पैदा होगा। यह कानून देश के सैनिकों का अपमान है, सेना के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान कानून की तर्ज पर यह कानून भी इनको वापिस लेना पडेगा। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा ,पार्षद राकेश भड़ाना, पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, अनिल नेता ,अनीश पाल ,प्रोफेशन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डा सौरभ शर्मा , युवा कांग्रेस के प्रवक्ता तरूण तेवतिया, इशांत कथुरिया महासचिव युवा कांग्रेस् , राजेश बैसला , बिल्लू मावी , अक्षय चंदीला , राजेश भड़ाना , विजय पाल सरपंच , अजित सरपंच , भारत अरोड़ा , सोनू , कुलवंत सरदार जी , सरदार सुरेंदर , मनोज जायसवाल , सचिन सैनी , राहुल सरदाना उपाध्यक्ष फरीदाबाद शहरी युवा कांग्रेस , नरेश भड़ाना , वार्ड नम्बर -22 से विनोद वत्स, सरजीत भड़ाना , सोहैल सैफी , राजू आरोड़ा , अजित सरपंच , बिजेंदर नगर, विनोद कौशिक, सुरेन्द्र दु़ग्गल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे