अजय चौटाला से मिलकर फरीदाबाद के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना बोले ,अच्छा काम कर रहे है दुष्यंत चौटाला।
Citymirrors-news-हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मिलकर प्रदेश में विकास को बुलंदियों पर ले जाएंगे। ये कहना है हरियाणा के उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला का जो आज दिल्ली एक फ़ार्म हाउस में पहुंचे थे। इस दौरान फरीदाबाद के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना भी उनसे मिलने पहुंचे। पूर्व मेयर भड़ाना ने बताया कि अजय चौटाला से उनके कई दशक पुराने ताल्लुक हैं और इन्होने ही मुझे फरीदाबाद का महापौर बनाया था। देवेंद्र भड़ाना ने कहा कि अजय चौटाला की जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी क्यू कि वो कभी किसी को भूलते नहीं और उनका प्यार हर वर्ग के लोगों को मिलता है। वो एक अच्छे दोस्त भी हैं और अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलते। पूर्व मेयर ने कहा कि प्रदेश के उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला अपने पिता अजय चौटाला का नाम रोशन कर रहे हैं और उन्होंने अपनी मेहनत से एक ही साल में नई पार्टी बनाकर उप मुख्य्मंत्री पद तक पहुंचे। पूर्व मेयर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला सीएम मनोहर लाल के साथ मिलकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी अच्छा ही काम करेंगे।