अदबी-कहकशां, उरूज-ए-सुख़न ने पहला स्थापना वार्षिकोत्सव समारोह मनाया, हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन
कल, दिनांक 17 मार्च 2024 को अदबी-कहकशां, उरूज-ए-सुख़न ने सीनियर सिटीज़न क्लब सेक्टर – 21 ए फ़रीदाबाद में अपना पहला स्थापना वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जिसके तहत एक शानदार कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की महा सचिव आ० ऋतु अस्थाना ‘रूही’ फ़रीदाबादी जी के द्वारा हुई। उन्होंने बड़े ही सम्मान के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक मधुप जी,कार्यक्रम के अध्यक्ष आ०अब्दुल रहमान मंसूर जी ,
वशिष्ठ अतिथि दिलदार देहलवी ,साग़र फ़रीदाबादी जी,तूलिका सेठ जी, प्रीता पवार जी और
संस्था के संरक्षक डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर जी को मंच पर आसीन कराया और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । दीप प्रज्वलन के बाद माँ सरस्वती की स्तुति संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ‘पराग’ जी द्वारा हुई तत्पश्चात उन्होंने संस्था के विषय में बताकर प्रतिवेदन ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन ऋतु अस्थाना ‘रूही’ फ़रीदाबादी जी, संस्था के अध्यक्ष अजय अक्स जी और संस्था की सचिव इन्दु मिश्रा ‘ किरण’ जी द्वारा हुआ।
बेहद कुशल और सहज संचालन में सभी का काव्यपाठ बेहतरीन और शानदार रहा, जिसने कार्यक्रम को उसकी बुलन्दियों तक पहुँचा दिया।
अदबी-कहकशां में शिरकत करने वाले कवियों और शायर-शायरात में मनीष मौन जी,कुलदीप कौर ‘दीप’ जी,,तालिब हुसैन ,कृष्णा शर्मा दामिनी जी,अनिल चेंची जी,मनीषा जोशी जी,संजीव निगम अनाम जी,मास्टर फुरक़न जी,ऐहतराम सिद्दीकी जाहिल लखनवी जी,सरफराज अहमद फ़राज़ जी,प्रणिता प्रभात जी,नईम हिंदुस्तानी जी,सुनील शर्मा जी,फ़हीम जोगापुरी जी,ताबिश खै़राबादी जी,हाशिम देहलवी जी, गोल्डी गीतकार जी,अनाम आलोक जी,सीमा कौशिक जी,
महेंद्र जी, गोल्डी गीतकार जी, हाशिम देहलवी जी, जय प्रकाश रावत जी, दीपा शर्मा जी रहे।
श्रोताओं में प्रेम बंसल जी (अध्यक्ष, सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 21-सी ) एवं सुभाष पुंडीर जी (रिटायर्ड एग्जिक्यूटिव इंजिनियर नगर निगम फरीदाबाद)
संस्था के अध्यक्ष, अजय अक्स जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था के संरक्षक डॉ० महेन्द्र शर्मा मधुकर जी ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और भविष्य में समय-समय पर इसी तरह काव्य गोष्ठियाँ कराने और नवांकुरों को मंच प्रदान कर साहित्य सेवा करते रहने का वादा किया।