अब्दुल गफ्फार कुरैशी अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन बांटा।
आज फरीदाबाद जगह चयनित कर जरूरतमंद लोगों को अब्दुल गफ्फार कुरैशी अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग व प्रेसिडेंट ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश हरियाणा ने गरीब परिवारों को राशन वितरित कराया। इस मौके पर लोगो को कच्चा राशन दिया गया और लोग भूखे न रहे इसके लिये फिर आने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर अब्दुल गफ्फार कुरैशी ने कहा की की शहर में लॉक डाउन लगा हुआ है। और हम सब को इसका पालन करना है। मुुँह में मास्क लगाना है। सेनिटाइजर न मिले तो हाथों को साबुन से साफ करना है। इस माहमारी की वजह से कोई भी गरीब व मजदूर भूखा ना सोए । यही हम सब का मकसद है।