अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के हर विभाग को डिजिटल रूप से सशक्त करना तथा जोड़ना है । डॉ. शैलेश्वर कौशिक
आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन की शुरुआत स्वयंसेविकाओं ने अपने आस-पास सफाई तथा श्रमदान के साथ की।
इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने योगासन तथा ध्यान लगाकर व्यायाम किया। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता भारद्वाज ने स्वयंसेविकाओं को आज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि कैंप के छठवें दिन के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल लेनदेन से अवगत कराना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनिधि ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश्वर कौशिक कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मोहना का हार्दिक अभिनंदन किया।
सरकार के डिजिटल भारत (इंडिया) अभियान के अंतर्गत देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य स्वयं सेविकाओं को बताने के लिए आमंत्रित किया डॉ. शैलेश्वर कौशिक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के हर विभाग को डिजिटल रूप से सशक्त करना तथा जोड़ना है उन्होंने बताया कि डिजिटलीकरण से घर बैठे बैंकिंग सुविधा, रेल, वायुयान, बस के टिकट बुक करना बिलों का भुगतान करना ई-कॉमर्स इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को बिना किसी तनाव के कर सकते हैं कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं ने प्राचार्य डॉ सुनिधि तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेश्वर कौशिक का अपनी जुबानी डिजिटल इंडिया का महत्व समझाने के लिए अत्यंत धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश जून, डॉ. सुशील कुमार वर्मा, डॉ. कमल कुमार, डॉ. राकेश कुमार तथा डॉ. कांता देवी ने अपना भरपूर सहयोग दिया।