अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क-अशोका एनक्लेव पार्ट2 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ।
Citymirrors.in-अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क अशोका एनक्लेव पार्ट 2 के ए ब्लॉक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अशोका एन्क्लेव 2 के ए ब्लॉक आरडब्लूयूए एवं समस्त ब्लॉक निवासियों ने भाग लिया।इस अवसर पर मुख्यातिथि वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी , पार्षद बिल्लू पहलवान , भाजपा नेता एवं पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान मनोहर बंसल ने आएं हुऐं अतिथियों को शाल उड़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि आज का दिन हम आज़ादी में जो सांस ले रहे है वो वीर सपूतों और स्वन्त्रता सेनानियों के बदौलत है। इस अवसर पर बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि देश के बॉर्डर पर तैनात जाबाज़ सैनिकों को सलाम जिनके बदौलत हम सुरक्षित है। कार्यक्रम मंच संचालन कर रहे बृजेश कुमार ने आयें हुऐं लोगो का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में विनय गर्ग,रंजन तिवारी,आरपी सिंह,सीपी मिश्रा, रण सिंह यादव, के के शर्मा ,सौरभ गुप्ता व अन्य कई लोग उपस्थित रहें।