अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार को दीपावली की बधाई देने पहुंचे आशीष जैन
फरीदाबाद– अल्फा अभिराषी ग्रुप के डायरेक्टर व युवा उद्योगपति आशीष जैन व अभिषेक जैन ने श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार से दीपावली के शुभ मौके पर मुलाकात की । और देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। दिल्ली स्थित श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार के निवास पर हुई शिष्टाचार भेंट करीब 30 मिनट तक चली। मौके पर श्री अर्जुन राम मेघवाल जी का अल्फा अभिराषी ग्रुप के डायरेक्टर व युवा उद्योगपति आशीष जैन व अभिषेक जैन ने बुके देकर स्वागत किया। जिस पर श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने खुशी जताते हुए घर परिवार की खुशहाली और फरीदाबाद के बदलते स्वरुप के बारे में जानकारी प्राप्त की । मुलाकात के दौरान फरीदाबाद के उद्योग और विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई । जिस पर युवा उद्योगपति आशीष जैन जी ने कहा कि कोरान काल के बाद जिस तरीके से लाइफ लाइन पटरी पर धीरे- धीरे आ रही है। उसको देखकर लग रहा है। कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने बड़े स्कैल पर काफी काम किया है। नहीं तो जिस तरीके से पूरे विश्व में कोराना काल के बाद अर्थव्यवस्था बिगड़ी हई है। उसको देखते हुए देश और प्रदेश के हालात काफी सही है। इन दिनों उद्योगों पर ग्रेप का जो मुद्दा छाया हुआ है। उसको लेकर उद्योग पूरी तरह सरकार के साथ है। लेकिन कुछ समस्याएं सामने आ रही है। जिसका जल्द ही कोई न कोई समाधान निकाल लिया जाएगा । पीएम नरेंद्र मोदी जी ,सीएम मनोहर लाल और फरीदाबाद की शान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के कार्यशैली देश को ऊंचाईयों पर ले जाने वाली है। इस मौके पर श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने कहा कि केंद्र की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में दूरदर्शी विकास के कार्यों को पूरा कर रही है। कई ऐसे काम थे जो कई सालों से रुके हुए थे जो आज पूरे हो रहे है।