अल्फा अभिराषि ग्रुप ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी को 11 लाख का चेक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के रुप में दिया।
CITYMIRRORS-NEWS-अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान लगातार जारी है। फरीदाबाद में भी काफी लोग मंदिर निर्माण के लिए धन देने के लिए आगे आ रहे है। इस कड़ी में शनिवार को अल्फा अभिराषि ग्रुप के निदेशक अभिषेक जैन और अशीष जैन जरनल सक्रेटरी फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के निवास पर जाकर 11 लाख का चेक मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के रुप में दिया। इस मौके पर शहर के डिप्टी मेयर देवंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी श्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने अल्फा अभिराषि ग्रुप के निदेशक अभिषेक जैन और अशीष जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज पूरे देश में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान चल रहा है। और आज इसका अंतिम दिन है। अब तक तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान कर रहे हैं.। देश का गौरव जिसका सपना हम सब ने देखा था। सबसे बड़ी खुशी की बात है यह है कि हम इसके गवाह बन रहे है। इससे बड़ी खुशनसीबी और कोई नहीं हो सकती ।
इस मौके पर अल्फा अभिराषि ग्रुप के निदेशक अभिषेक जैन और अशीष जैन जरनल सक्रेटरी फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने सयुक्त रुप से कहा कि भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है. इसके लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से यह रकम एक छोटा सा योगदान है। उनके परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है कि राम के काम में एक ईंट उनकी भी लगी है। और वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का वह हिस्सा बने। इस मौके पर अशीष जैन ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी और योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मंदिर के बाद अयोध्या विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी के रूप में स्थापित होगी।