अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने गोवा से किया गिरफ्तार
अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने गोवा से किया गिरफ्तार,
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी रविन्द्र की टीम ने अवैध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनिंदर फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम मोड पर नाका लागाकर चैकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रुकवाया, चालकर मौके से फरार हो गया। गाडी से 1260 अग्रेजी शराब की बोतल बरादम की थी। थाना डबुआ में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच टीम ने चालक पवन को ओल्ड मार्केट से गिरफ्तार किया था। आरोपी पवन से पता चला की वह शराब की पेटियां मनिंदर ठेकेदार से लाया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गोआ से थाना डबुआ के अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपी को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई है।