अशोक नेहरा आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट फरीदाबाद के सर्वसम्मति से दोबारा चुने गए प्रधान।
Citymirrors-news-रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 21 ए ईस्ट ने रविवार को एनुअल जरनल बॉडी मीटिंग का आयोजन व्हिसपेरिंग मीडोज लॉन्स में किया गया। जिसमे मौजूदा प्रधान अशोक नेहरा के कार्यों को देखते हुए सर्वसम्मति से दो साल के लिये दोबारा प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर मीटिंग में एसोसिएशन की तरफ से साल भर की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।वही साथ ही भविष्य की योजनाओं को लेकर रुपरेखा तैयार की गई।इस मौके पर बड़खल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रही। जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर चीफ पेटर्न सतीश गोसाई,पेटर्न ब्रिगेडियर एन एन माथुर,ओपी मोहन रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान अशोक नेहरा ने की। कार्यक्रम में प्रधान अशोक नेहरा, चीफ पेटर्न सतीश गोसाई, वाईस प्रेसिडेंट जीपीएस चोपड़ा सहित कई लोगो ने नवनियुक्त विधायक सीमा त्रिखा का बुके द्वारा स्वागत किया ।
इस मौके पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा के समक्ष एसोसिएशन की और से पार्क को लेकर कुछ मांगे रखी गई। जिसे विधायक सीमा त्रिखा ने तुरंत मान लिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन की और से साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर चीफ पेटर्न सतीश गोसाई ने आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा के दोबारा प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह दो साल में हमारे सेक्टर में कई विकास कार्य स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा और प्रधान अशोक नेहरा के प्रयासों से हुए है। ऐसा आगे भी विकास कार्यों को और तेज गति से किया जाएगा ऐसा हम सभी कामना करते है। 2 साल के लिए दोबारा प्रधान पद पर नियुक्त हुए अशोक नेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि एसोसिएशन और सेक्टर वासियों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और सेक्टर 21a मैं स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा के सहयोग से और अपनी पूरी टीम को साथ लेकर सेक्टर को और चमकाने का काम करेंगे। प्रधान अशोक नेहरा ने इस मौके पर सेक्टर में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा रखते हुए अपना एजेंडा पेश किया। इस मौके पर दो साल के लिये दोबारा चुने गए सीनियर वाईस प्रेसिडेंट गुरिंदर पाल सिंह चोपड़ा, वाईस प्रेसिडेंट आईपी लाल, जरनल सेक्रेटरी अजय लाल मालिक,जॉइंट सेक्रेटरी सीमा , जॉइंट सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल, ट्रेजरार राकेश जैन, चीफ पैटर्न सतीश गोसाई, पैटर्न ओपी मोहन ,पैटर्न ब्रिगेडियर एन एन माथुर का सभी लोगो ने नए मेंबर्स बनने पर बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ राकेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह सूरी ,बलवंत सिंह, विष्णु भगवान ,मोनिका शर्मा, प्रिया बब्बर ,शालू अरोड़ा, बलराज गोयल, वी डी गुप्ता, रमेश मदान, नीरज नेहरा, राजदीप सिंह ,राजन सिक्का, के पी एस पिल्लई, अशोक जैन, प्रदीप शर्मा, एम एल एबरोल, श्यामता स्वरूप ,डॉक्टर करुणा पाल गुप्ता, राजीव चावला, रमेश कुमार सहित कई गवर्निंग बॉडी के मेंबर मौजूद रहे।