आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मालिक पहुंचे फरीदाबाद ,डॉ नरेश जिंदल एवं डॉ अनिल गोयल को आइएमए हरियाणा का बनाया गया संरक्षक
-डॉक्टर और मरीज के बीच में सम्मान और विश्वास का रिश्ता बना रहे– डॉ अनिल मालिक
-आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मालिक पहुंचे फरीदाबाद , डॉ नरेश जिंदल एवं डॉ अनिल गोयल को आइएमए हरियाणा का बनाया गया संरक्षक
फरीदाबाद – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद एवं अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से एक मेडिकल संगोष्टी का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित होटल मिलेनियम में बुधवार देर शाम को किया गया । इस संगोष्टी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रेसिडेंट डॉ अनिल मालिक मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित थे । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस मौक़े पर आइएमए के संरक्षक डॉ नरेश जिंदल एवं डॉ अनिल गोयल वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ बीरेंदर सिंह ने किया । इस संगोष्टी में अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ यश गुलाटी , वरिष्ठ सलाहकार श्वसन चिकित्सा डॉ राजेश चावला एवं , वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोलॉजी डॉ विवेक कुमार अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद थे। इन सभी वक्ताओं ने चिकित्सा के झेत्र में नवीनतम प्रगति के बारे में डॉक्टरों को विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मालिक ने अपने सम्बोधन में कहा की डॉक्टर्स चिकित्सक के रूप में अपने पेशे की गरिमा को बनाएं रखे, तांकि डॉक्टर और मरीज के बीच में सम्मान और विश्वास का रिश्ता बना रहे । इस अवसर पर डॉ अनिल मालिक ने बताया की आइएमए हरियाणा की वर्तमान कार्यकारणी में फरीदाबाद के डॉक्टर्स को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है । डॉ नरेश जिंदल एवं डॉ अनिल गोयल को आइएमए हरियाणा का संरक्षक मनोनित किया गया है । डॉ दिनेश गुप्ता आइएमए हरियाणा नेग्लिजेंस बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए है । डॉ प्रताप सिंह कवंर एवं डॉ आर एन रस्तोगी आइएमए हरियाणा इलेक्शन कमिशन के सदस्य नियुक्त किए गए है । डॉ अर्चना गोयल , डॉ दीपा गुप्ता एवं कामना बक्शी को मिशन पिंक हेल्थ का वाईस चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गई है । डॉ एस एस बंसल ,डॉ राकेश गुप्ता, डॉ नीरज जैन एवं पी एस आहूजा को आइएमए हरियाणा का सलाहकार के पद की जिम्मेदारी दी गई है । इसके अलावा डॉ ए के अग्रवाल ,डॉ अश्वनी वधावन, डॉ सुशील अहलवात, डॉ अरविन्द लोहान , डॉ एस पी जैन, डॉ ए के बक्शी, डॉ अनिल डुडेजा, डॉ राजेश जेटली , डॉ रेनू वधावन, डॉ ए के कुंडू, डॉ अरुणा कुंडू , डॉ विकास जैन , डॉ अशोक पंजाबी ,डॉ राजीब सक्सेना , डॉ अक्षत नैयर, डॉ अनिल नागे ,डॉ अनु गुनियानी, डॉ सतीश गुप्ता, डॉ नूपुर अग्रवाल डॉ अमित खंडेलवाल, डॉ सुप्रिया रस्तोगी भी आइएमए हरियाणा कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम के अंत में आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मालिक, संरक्षक डॉ नरेश जिंदल एवं डॉ अनिल गोयल और तीनो वक्ताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । आइएमए फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने अंत में आएं हुए सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया ।