आईएएस बनी महक जैन को मिला गुजरात व आशिमा गोयल को केरल काडर, मानव सेवा समिति ने दी शुभकामनाएं

आईएएस बनी महक जैन को मिला गुजरात व आशिमा गोयल को केरल काडर, मानव सेवा समिति ने दी शुभकामनाएं
फरीदाबाद की प्रतिभाशाली व मानव सेवा समिति के सर्वोच्च सम्मान फरीदाबाद गौरव से सम्मानित महक जैन को गुजरात में व आशिमा गोयल को केरल सरकार में आईएएस के तौर पर सर्विस करने का मौका मिला है। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज व वरिष्ठ सलाहकार डॉ बनवारीलाल गुप्ता ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उनको हार्दिक शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कैलाश शर्मा ने कहा है कि 15 अगस्त को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में इन दोनों लाडली प्रतिभाओं को समिति का सर्वोच्च सम्मान “फरीदाबाद गौरव” देकर सम्मानित किया गया था।