Citymirrors.news-इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) के कम्प्यूटर संकाय के छात्रों ने अपने नव आगंतुक छात्र – छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा दीप प्रज्वलित करके किए। अपने सम्बोधन डॉ० रवि हांडा ने कहा कि जिन्दगी में सफलता के लिए दृढ संकल्प का होना अत्यंत आवश्यक है। यदि सफल होना है तो आप तय कर लें कि मुझे यह काम अवश्य करना है, फिर तबतक नहीं रुकें जबतक सफलता मिल नहीं जाती। इस अवसर पर जूनियर तथा सीनियर दोनों छात्र -छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एम सी ए के अभिषेक मिस्टर फ्रेशर तथा अंजलि मिस फ्रेशर की उपाधि से नवाजे गए जबकि बी सी ए के अमित को मिस्टर फ्रेशर तथा राधिका को मिस फ्रेशर का