आगजनी से बर्बाद हुए पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दें सरकार : सुमित गौड़
आगजनी से बर्बाद हुए पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दें सरकार : सुमित गौड़
मंगल बाजार में हुई आगजनी पर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने जताया दुख
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ीपुल के समीप लगने वाले मंगल बाजार में हुई आगजनी पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने गहरा दुख जताया है और इस आगजनी में अपने जीवन भर की पूंजी गंवाने वाले पीडि़त दुकानदारों के लिए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है। श्री गौड़ ने घटनास्थल पर जाकर पीडि़त दुकानदारों से बातचीत करके उनका दुख बांटा और उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर तरह से उनके साथ है और उनकी आवाज को उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। यहां जारी प्रेस बयान में सुमित गौड़ ने कहा कि इतनी बड़ी आगजनी की घटना हो जाती है, लेकिन भाजपा सरकार का न तो कोई मंत्री वहां पहुंचा और न ही विधायक, यहां तक कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनकी सुध नहीं ली। गौड़ ने कहा कि आगजनी की घटना के ढाई घण्टे बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां को पहुंचना यह साबित करता है कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी से लोगों को आर्थिक रूप से चोट पहुंची है, हजारों परिवार का चूल्हा इन दुकानों से चलता था, जो अब बेरोजगार हो गए है इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि वह उन्हें आर्थिक मदद दें और उनकी हर तरह से सहायता के लिए आगे आएं।