आजाद हिंद फौज के गुमनाम सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपोत्र से मिले श्रीभगवान फौगाट
आजाद हिंद फौज के गुमनाम सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपोत्र से मिले श्रीभगवान फौगाट
दिल्ली। आजाद हिंद फौज के गुमनाम सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत रेवाड़ी वासी श्रीभगवान फौगाट ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस को ज्ञापन की प्रति सौंपी है। इस समारोह में मौजूद अन्य अधिकारियों को भी फौगाट ने मांग पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है दिल्ली के एलपीएस आडिटोरियम पीएचडी हाऊस में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल लेक्चर विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गेस्ट आफ आनर के रुप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी एवं वरिष्ठ अर्थ शास्त्री श्री अनीता बोस और उनके प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने शिरकत की थी।
फौगाट ने बताया कि भारत में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मनाया जा रहा है। यह एक अच्छी शुरुआत है,क्योंकि इस तरह के आयोजनों से भारत के गुमनाम शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों की खोज भी शुरु हुई है। फौगाट ने बताया कि भारत को आजादी मिले 75 वर्ष हो रहे हैं,लेकिन आज भी हरियाणा और भारत के दूसरे हिस्सों में आजाद हिंद फौज के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वो सम्मान नहीं मिला,जिसके हकदार नेताजी के सैनिक और उनके परिवार हैं।फौगाट ने श्री चंद्र कुमार बोस को बताया कि आजाद हिंद फौज के गुमनाम सिपाहियों को स्वतंत्रता सेनानी का उचित सम्मान दिलाने की मांग वह भारत सरकार के समक्ष रखें। फौगाट ने श्री चंद्र कुमार बोस को मांग पत्र भी सौंपा है। फौगाट ने बताया कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि आजाद हिंद फौज के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान मिले।