आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शुभारंभ होने पर सराय ख्वाजा एवं अशोका एन्क्लेव क्षेत्र के लोगों ने कहा थैक्स केंद्रीय मंत्री जी।
CITYMIRRORS-NEWS-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को सराय ख्वाजा एवं अशोका एन्क्लेव क्षेत्र में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला व जितेंद्र यादव (बिल्लू पहलवान) और बीजेपी जिला सचिव मदन पुजारा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।अशोका एन्क्लेव पार्ट तीन व मेन की आंतरिक सड़कें 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी तथा दो करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से सेक्टर-37 से होते हुए बाईपास तक और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से सराय ख्वाजा मुख्य बाजार से होते हुए बाईपास तक सीमेंटेड सड़क बनाई जाएंगी। इन सड़कों का निर्माण कार्य अगले दो माह में पूरा हो जाएगा।कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत सड़कों जैसा संरचनात्मक ढांचा तैयार करने से लोगों की भावी तरक्की की संभावना प्रबल होती है।इस अवसर पर स्थानीय निवासी ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि इस सड़क के बनने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी । पहले हर 6 महीने में सड़क टूट जाती थी। वहीं घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि इस सड़क को सीमेंटेड सड़क बनवाने के लिए क्षेत्र के लोगों की पुरानी डिमांड थी। और हमारी मांग अब जाकर पूरी हुई। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जी को थैक्स। इस अवसर पर बीजेपी वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा , राजकुमार बिधूड़ी, मुकेश मलिक, ओम प्रकाश बैसला, लखन यादव, मास्टर हाकम सिंह, डॉ. परमानंद, राजेंद्र विकल, राजेश चौधरी, रेखा दीक्षित, डॉ. पी.के. झा, बृज किशोर शर्मा, ऋषि रमन, एसके त्रिपाठी, सुरेश तुली व संतोष शर्मा सहित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे