आम बजट के नाम कर देश की जनता के साथ छलावा कर रही है भाजपा सरकार। मनोज अग्रवाल
Citymirrors-news-बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री मनोज अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार के आम बजट को बेहद ही निराशजनक बताया उन्होंने कहा की यह बजट शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का है जो मूलभूत समस्याओं से मुंह छिपाकर ख़ुश होना चाहता है। इस समय देश में मांग की कमी है जिसकी वजह से देश मंदी की ओर जा रहा है और इसके मूल में जनता की जेब में पैसों की कमी है लेकिन वित्तमंत्री जी ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता ने देश में आर्थिक आपातकाल लाने का काम किया है। ‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली’ भाजपा ने करदाताओं का भी विभाजन कर दिया है, इस बजट में बढ़ती बेरोजगारी, गांवों में मजदूरी भुगतान संकट और परेशान किसानों की आत्महत्या करने जैसी समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है। इस बार के बजट से उम्मीद थी कि बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, आर्थिक संकट, किसानों की दुर्दशा और विकास दर बढ़ाने के उपाय बताने वाले तरीके सामने रखेगी मोदी सरकार। लेकिन इन सभी मोर्चों पर बजट ने निराश किया, नतीजतन शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा और निवेशकों के लाखों करोड़ स्वाह हो गए।
मनोज अग्रवाल ने आगे कहा की मोटे तौर पर देखें तो बजट में सिर्फ वित्तीय जुमलेबाजी की गई है, जिसका अर्थ निकालें तो यही दिखेगा कि घर का खर्च चलाने के लिए सरकार करीब 2.1 लाख करोड़ का घर का सामान ही बेचने वाली है, वित्तीय घाटे का लक्ष्य बुरी तरह छूटा है और सरकार इसे काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है। यानी देश एक गंभीर संकट में फंसने वाला है।
आज देश की हताश और परेशान जनता भाजपा सरकार की नाकामियों और कुनीतियों से त्रस्त हो चुकी है और पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है, समाज का हर वर्ग सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है। इस दमनकारी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को “अनर्थ व्यवस्था” में तब्दील करने का काम किया है।