आरएसएस के संगठन सेवा भारती के सहयोग से आरडब्ल्यूए एसी नगर ने गरीबों को बांटा राशन।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संगठन सेवा भारती के सहयोग से आज रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर द्वारा पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर लगभग 125 जरूरतमंद गरीब परिवारों में सूखे राशन की किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरडब्लूए एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल और उनकी टीम द्वारा सोशल डिस्टैंस का खास ध्यान रखा गया तथा मास्क पहनकर आने वालों को ही राशन की किट दी गई। इस मौके पर प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि आरएसएस ने हमारी संस्था को जिम्मेवारी दी है उसे हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहे है। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन शुरू होने से लॉकडाऊन-3 तक हमारी संस्था ने गरीबों के भोजन खिलाने की व्यवस्था भी की थी। उसके पश्चात आरएसएस के संगठन सेवा भारती ने उन्हें सूखा राशन बांटने की जिम्मेवारी सौंपी जो आज तक हम बखूबी निभा रहे है। श्री बंसवाल ने कहा कि अभी तक हम लगभग 500 गरीब जरूररतमंद परिवारों को राशन बांट चुके है। उन्होनें कहा कि हमारी संस्था आरडब्लूए एसी नगर अपने आप को भागयशाली मानती है जो आरएसएस ने हमें इस नेक कार्य के लिए चुना।इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील,अजीत व सुरेन्द्र धांधू मौजूद थे।