आरएसएस के संगठन सेवा भारती के साथ मिलकर आरडब्लूए एसी नगर ने रिक्शा से कूड़ा उठाने की शुरूआत की
CITYMIRRORS-NEWS-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संगठन सेवा भारती के साथ मिलकर आज रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर द्वारा रिक्शे से घरों से कूड़ा उठाने की शुरूआत की गई। इस अवसर पर आरडब्लूए एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल,उपप्रधान बशारत हुसैन,महासचिव दीपक कुमार,कोषाघ्यक्ष अशोक कपूर तथा सेवा भारती की तरफ से शिव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि यह रिक्शा लोगों के घरों से कूड़ा उठाएगा और उसे नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर फैकेगा। उन्होनेें कहा कि इस कार्य के लिए मामूली सा सेवा शुल्क भी देना होगा जिसमें रिक्शा चालक का वेतन और कालोनी को साफ सुथरा रखने के लिए समय समय पर किए जाने वाले कार्यो की राशि का भुगतान किया जा सके। दिनेश बंसवाल ने कहा कि एसी नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना हमारी सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होनें कहा कि यदि हम सभी स्वच्छता को लेकर जागरूक होगें तभी हमारी कालोनी आर्दश कालोनी बन पाएगी इसलिए आज से ही हमें ना गन्दगी फैलाना है और ना ही किसी को गन्दगी फैलाने देना है। इस अवसर पर शिव कुमार ने कहा कि लाकडाऊन के समय भी सेवा भारती ने मिलकर ना केवल गरीबों को भोजन कराया ब्लकि गरीब परिवारों को सूखा राशन भी वितरित किया था। उन्होनें कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थता है अर्थात गन्दगी में बिमारियां होती स्वच्छता में बिमारी इंसानो से कोसो दूर भागती है।
इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला,ओपी धामा सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील,अजीत व सुरेन्द्र धांधू मौजूद थे।