आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट फरीदाबाद करेगा ग्रांड दीवाली सेलिब्रेशन का आयोजन।
Citymirrors-news-आरडब्लूए सेक्टर-21a ईस्ट की मीटिंग रविवार को मेडौस पार्क आयोजित की गई । जिसमे सभी मेंबर्स ने सर्व सम्मति से आने वाली 13 अक्टूबर को ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया मीटिंग में विशेष रुप से आरडब्लूए सेक्टर 21a ईस्ट फरीदाबाद के पैटर्न सतीश गोसाई , प्रेसिडेंट अशोक नेहरा, जनरल सेक्रेटरी अजय मालिक ,वाईस प्रेसिडेंट जीपीएस चोपड़ा, ट्रेजरार अशोक गोयल,बलराज गोयल, डॉ राकेश गुप्ता, इंदरजीत सिंह सूरी, बलवंत सिंह,रमेश मदान, नीरज नेहरा,विवेक शर्मा, विवेक अग्रवाल, केपीएस पिल्लाई, राकेश जैन सहित सेक्टर21a के गणमान्य सदस्यों ने इस बार भव्य दीवाली सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में सभी लोगो ने एक साथ दीवाली मेले में नो प्लास्टिक और नो पॉलीथिन कि मुहिम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए आरडब्ल्यूए सेक्टर 21a ईस्ट फरीदाबाद के प्रधान अशोक नेहरा ने बताया की वैसे तो हम लोग हर बार दीवाली सेलिब्रेशन बढ़िया तरीके से करते है। लेकिन इस बार आरडब्ल्यूए नो प्लास्टिक का नारा देते हुए पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देंगे । और दीवाली उत्सव में कोई भी प्लास्टिक का सामान यूज़ नही करेंगे। इस मौके पर
आरडब्लूए सेक्टर 21a ईस्ट फरीदाबाद के पैटर्न सतीश गोसाई ने कहा कि मुझे खुशी होती है। कि पूरा सेक्टर ऐसे कई सामाजिक कार्यों में पूरे उत्साह के साथ आगे आकर परिवार की तरह कार्यक्रम शामिल होता है। और सबसे बड़ी बात है कि आज की युवा पीढ़ी जिन्हें ऐसे फेस्टिवल और संस्कृति को काफी करीब से जानने का मौका मिलता है। और समाज से जुड़ने का मौका मिलता है। यें बहुत ही अच्छी बात है।रविवार को आयोजित मीटिंग में सभी सदस्यों ने आने वाले महीनों में होने वाले सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा भी की।