आरडब्ल्यूए 21बी साबित हुई लोगों के लिए वरदान, कंपनी नॉर्थ वेस्ट गसेस प्राइवेट लिमिटेड से किया करार, लोग कम रेट में कंपनी को खाली सिलेंडर देकर प्राप्त कर सकते दूसरा सिलेंडर
कोरोना काल में हो रही ऑक्सीजन की काफी किल्लत के कारण कई लोगों की जान जा रही है। ऐसे में आरडब्ल्यूए सेक्टर-21बी के प्रधान नवीन सूद और उनकी टीम लोगों के जीवन को बचाने के लिए भगवान का रूप बनकर सामने आए है। ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधान नवीन सूद ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई है। पूरे देश में स्थित काफी भयंकर हो चुकी है। फरीदाबाद की भी स्थिति काफी खराब है। ऐसे में आरडब्ल्यूए 21बी ने फरीदाबाद की कंपनी नॉर्थ वेस्ट गसेस प्राइवेट लिमिटेड शाहपुर खुर्द सीकरी से करार किया है और कोई भी इस कम्पनी सिलेंडर ले सकता है नवीन सूद ने ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए कम्पनी का तहे दिल से धन्यवाद किया है। और लोगो से अपील की है कि कम्पनी से बहुत ही कम रेट पर छोटा सिलेंडर 150 रु में और बड़ा 300 रु खाली सिलेंडर देकर प्राप्त कर सकता है । नवीन सूद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है लोगो की जान बच सके और यह बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो भगवान से वह प्रार्थना करते है । आरडब्ल्यूए सेक्टर -21 बी के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए वह दिल से धन्यवाद करते है।