आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सूर्यनमस्कार किए जाना देश के लिए गौरव का क्षण-रोहित रुंगटा।
हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महायज्ञ में विभिन्न संगठनों के 55 जनों ने 530 सूर्यनमस्कार कर अपनी आहुति दी। सेक्टर 28 रघुनाथ मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पतञ्जलि योगपीठ के जयपाल शास्त्री ने संगीतमय मन्त्रो के साथ सूर्यनमस्कार कराए। मुख्य वक्ता के नाते विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री रास बिहारी ने सूर्यनमस्कार को सात्विक व स्वस्थ योग क्रिया बताते हुए कहा कि अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार महायज्ञ देश को जगाने व नई पीढ़ी को स्वतंत्रता प्राप्त करने के इतिहास से अवगत कराने का कार्यक्रम है, इस मौके पर भाजपा सह संयोजक युवा उद्योगपति रोहित रूंगटा ने उपस्थित साधकों से आह्वान करते हुए कहा कि फरीदाबाद में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाले इस यज्ञ में व्यक्तिगत व सामूहिक सूर्यनमस्कार कर अपनी सहभागिता दर्ज करें। यह महोत्सव समाज के हर वर्ग को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर ही हम इस अभियान को सफल बना सकते है युवा उद्योगपति रोहित रूंगटा ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। यह साबित हो चुका है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है । इस मौके पर होटल व्यवसायी तेजपाल सिंह व राकेश वशिष्ठ ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते भाग लिया जबकि हिन्दू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष बी आर सिंगला ने मंच का संचालन किया। आरएसएस के रविकांत,सुरेंद्र बत्रा,विहिप के साहिल वालिया,रामचन्द्र, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से अंकुर सिंह,वैश्य समाज से पवन गोयल,राजेन्द्र गुप्ता,सर्व गौशाला सेवा संघ से राम कुमार गुप्ता,धर्म जागरण से सीमा गर्ग व योग संस्थान से वीना भाटिया आदि ने भाग लिया।