इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए हिसार के हांसी में व्यापारी ने कार में खुद को जिंदा जलाकर मारने की झूठी कहानी रची थी।
हरियाणा के हांसी में भाटला-दाता रोड पर 4 दिन पहले एक कार में 11 लाख रुपये लूटने के बाद व्यापारी को जिंदा जला कर मारने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था लेकिन अब तफ्तीश में कुछ और ही बात सामने आ रही है। कहानी पूरी तरह फिल्मी होती जा रही है। व्यापारी जिंदा है और छत्तीसगढ़ में है और उसका मोबाइल चालू है । और उसकी बात लगातार किसी महिला से हो रही थी । पुलिस ने जांच करते हुए यह समझा की यह महिला शायद लूट के आरोपियों से मिली हुई है और व्यापारी का फ़ोन इनके पास है। लेकिन जब पुलिस ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि व्यापारी जिंदा है और छत्तीसगढ़ में है। और यह सुनते ही।पुलिस हक्का बक्का रह गई। और पुलिस की परेशानी इसलिए और बड़ गई कि कार में जो जली लाश मिली थी वो किसी की है। अब पुलिस ज़िंदा व्यापारी राम मेहर को पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर गई है। एसपी लोकेन्द्र बिष्ट
का कहना है कि व्यापारी ने ऐसा क्यों किया, इसका पता पूछताछ के बाद चलेगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इंश्योरेंस की रकम के लिए उसने हत्या होने की झूठी कहानी रची थी। हालांकि अब कार में मिली जली लाश पुलिस के लिए पहेली बन गई है।