इनेलो की परिवर्तन रैली का बघोला गांव में किया भव्य स्वागत
परिवर्तन रैली से बढ़ रहा हैं प्रदेश में इनेलो का जनाधार
इनेलो सत्ता में आने पर बुजुर्गों को दी जाएगी 7500 रुपए की पेंशन
पृथला, दयाराम वशिष्ठ
इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार रविवार को पलवल के गांव धतीर से चलकर दूधोला,पृथला, बघोला व जनौली होते हुए अलावलपुर गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने इनेलो विधायक अभय चौटाला व उनके साथ आई इनेलो कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया जैसे-जैसे रैली गांव की ओर बढ़ रही थी वैसे ही इनेलो कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता दिखाई दिया।
बघोला पहुंचने पर पदयात्रा का देवली मोड़ पर स्वागत करने वालों में मीरापुर से बिजेंद्र, गजेंद्र, विजय सिंह फौजी, महरी सरपंच व कुमर नंबरदार ने तथा बघोला से डीटीसी से रिटायर्ड अशोक शर्मा, चौधरी बालकिशन, घनश्याम सरपंच, परमानंद शर्मा, बाबू, राकेश के अलावा काफी संख्या में इलाके के लोग मौजूद थे। इसके बाद अभय चौटाला ने बघोला में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर भवन पहुंचकर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर गांव के महेंद्र नंबरदार समेत काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहा इनेलो का जनाधार
इनेलो की परिवर्तन यात्रा के दौरान दूसरी पार्टियों को छोडक़र नेता इनेलो में शामिल हो रहे है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में दूसरे दलों के अभी बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में है जो पार्टियों को छोडक़र उनकी पार्टी का दामन थामना चाहते है। उनका कहना है कि परिवर्तन यात्रा से हरियाणा में इनेलो का जनाधार काफी बढ़ रहा है। लोगों में भारी उत्साह बना हुआ हैं। पदयात्रा में उनके साथ चौटाला ने कहा कि इनेलो प्रदेश में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगा और 2024 में प्रदेश में सरकार बनाएगा। इस।मौके पर फरीदाबाद जिला से इनेलो प्रधान देवेंद्र सिंह चौहान, प्रधान महासचिव बच्चू सिंह तेवतिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र तेवतिया के अलावा राजा नाहर सिंह के प्रपोत्र सुनील तेवतिया विशेष रूप से मोजूद थे।
पूर्व पंच के परिजनों को दी सांत्वना
पदयात्रा के दौरान इनेलो विधायक के बेटे अर्जुन चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ धुलेंडी के दिन सड़क हादसे में मारे गए पूर्व पंच महेश उर्फ नील के घर पहुंचे। जहां चौटाला ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में इनेलो पूरी तरह उनके साथ हैं। इसके बाद अर्जुन चौटाला ने रूपचंद वाटिका।में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके दादा स्वर्गीय देवीलाल ने बुजुर्गों को 100 रुपए पेंशन देकर इसकी शुरुआत की थी। इनेलो पार्टी किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग व बुजुर्गों के सच्चे हितैषी हैं। उनकी पार्टी सत्ता में आने के साथ ही बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन देने का काम करेगी।