ईकिया फाउंडेशन स्टॉक को मैन्टेन करने के साथ-साथ फाईव एस के संबंध में युवा उद्यमियों को करती है। प्रेरित जे पी मल्होत्रा
फरीदाबाद। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के सीएसआर पाटर्नर ईकिया फाउंडेशन ने ट्रस्ट के जॉब प्रोवाइडर क्रिएशन संबंधी प्रोजैक्ट की सराहना करते हुए फरीदाबाद में ट्रस्ट की गतिविधियों में साकारात्मक उपलब्धियों की प्रशंसा की है।
यहां आयोजित एक वेबिनार में ईकिया फाउंडेशन की सुश्री लिनसे हमफरिश ने बीवाईएसटी फरीदाबाद के प्रदर्शन और जॉब प्रोवाइडर संबंधी प्रोजैक्ट की सराहना करते हुए इसे ट्रस्ट के सिद्धांतों के अनुरूप एक प्रभावी कदम बताया।
बेविनार में मैंटर व मैंटी प्रजैन्टेशन प्रस्तुत करते हुए श्री जे पी मल्होत्रा व हार्दिक अरोड़ा ने बीवाईएसटी की जॉब प्रोवाइडर प्रोजैक्ट संबंधी जानकारी दी।
बीवाईएसटी चेन्नई, पुणे व बीवाईए बांग्ला देश द्वारा भी विभिन्न प्रेजैन्टेशन प्रस्तुत करते हुए ट्रस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। श्री हार्दिक अरोड़ा ने जहां अपनी औद्योगिक यात्रा के संबंध में जानकारी दी वहीं फरीदाबाद मैंटर चैप्टर के चेयरमैन जे पी मल्होत्रा ने बताया कि किस प्रकार ईकिया फाउंडेशन कार्य करती है और स्टॉक को मैन्टेन करने के साथ-साथ फाईव एस के संबंध में कैसे युवा उद्यमियों को प्रेरित किया जाता है।
श्री मल्होत्रा ने औद्योगिक संस्थान में स्वच्छता और मैन्यूफैक्चरिंग प्रणाली में आवश्यक पहलुओं के संबंध में भी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी, फूड आईटम्स के लिये एफएसएसएआई की स्वीकृति से संबंधित जानकारी भी उपस्थितजनों को दी गई। श्री नारायण दास द्वारा आयोजित वर्चुअल मैंटर मैंटी क्लीनिक में जहां श्री जे पी मल्होत्रा व हार्दिक अरोड़ा विभिन्न तथ्यों पर उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं श्री मल्होत्रा ने श्री हार्दिक के व्यापार की प्रगति के संबंध में काफी विस्तारपूर्वक बताया।
प्रोजैक्ट हैड सुश्री शालिनी जोकि हार्दिक अरोड़ा के सम्पर्क में रही ने भी औद्योगिक संस्थाान से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
सर्वश्री जे पी मल्होत्रा व हार्दिक अरोड़ा की सराहना करते हुए बांग्ला देश के श्री राशिद मोमन ने बांग्ला देश में मैन्टीज की ट्रेनिंग के लिये उन्हें आमंत्रित किया।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते सुश्री शालिनी गुलाटी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बेविनार मैंटर व मैंटी दोनों के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
श्री मल्होत्रा ने वेबिनार में उपस्थित सर्वश्री मोहन सिंह, एस के दत्त, ए के गौड़, सोम दुआ, हरीश मित्तल, हितेंद्र पुनियानी और कर्नल गोपाल सिंह की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की।