उत्कृष्ट कार्यों के लिये समाजसेवी आर.पी.हंस को हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में किया सम्मानित।

Citymirrors-news-हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने यद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीरों की शहादत को नमन किया।फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में कृषि मंत्री ने जिला वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी। इस मौके पर शहर मे विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर कार्य करने वाले समाजसेवियों को कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने सम्मानित किया। सम्मानित हुए महानुभावों में समाजसेवी आरपी हंस को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आरपी हंस पिछले कई सालों से फरीदाबाद सहित एनसीआर में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यों में तनमन और धन से निस्वार्थ सेवा करते आये है। और इससे पहले भी वह कई अवॉर्ड से सम्मानित होते रहे है। आरपी हंस कहते है कि उनके अंदर जुनून है काम करने का , जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का । वह कहते है कि वह शनिदेव महाराज के परमभक्त है। और शनि महाराज ने उन्हें खुद एक बार सपने में कहा कि तू निष्काम भाव से असहाय , जरूरतमंद लोगों की सेवा कर, बस वह तब से सेवा भाव में लगे है। लोक उत्थान क्लब, लॉयन्स क्लब सूर्या, एफआईए, सहित कई संस्थाओं से जुड़े हुए है। और खुद ही और कभी सेवा करने घर से निकल पड़ते है। रक्तदान शिविर, हेल्थ कैम्प,बच्चों को किताबे , जूते, कपड़े, जैसे अनेक कार्यों में लगे रहते है। आज जो उन्हें सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनका नही शहरवासियों का है। वे तो बहुत छोटे से इंसान है। आरपी हंस के सम्मानित होने पर शहर के कई प्रभुत्व लोगो ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments