उद्योगपति जीएस बांगा के जन्मदिन के अवसर पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Citymirrors-news-, 8 फरवरी 2020 को सेक्टर 58 विक्टोरा टूल प्लाट नंबर 1146, और विक्टोरा ऑटो सिकरी फरीदाबाद में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे 375 यूनिट रक्त एकत्रित किए गया। मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन उद्योगपति जीएस बांगा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सार्क चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर व विक्टोरा टूल के एम डी एस एस बांगा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। विक्टोरा ग्रुप अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निरंतर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है। इस कड़ी में अपने ग्रुप के संस्थापक जीएस बांगा के जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्ल्ड पंजाबी फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय प्रेजिडेंट विक्रमजीत सिंह सहानी ने बताया की थैलेसेमिया और हैमोफिलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है और ऐसे में विक्टोरा ग्रुप द्वारा मेगा रक्तदान शिविर कैंप सराहनीये कार्य है । इस मौके पर विक्टोरा लिफ्ट के एम डी सतवीर बांगा, विक्टोरा ऑटो सिकरी के डायरेक्टर हरबीर सिंह बांगा ने भी रक्तदान किया। और इसे समाज के लिये बहुत बड़ा दान बताया। और युवाओं को ऐसे नेक कार्यों में आगे आने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सी एफ ओ सुनील अग्गरवाल, प्रेजिडेंट राजेश शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट प्रवेश कुमार, यूनिट के प्लांट हेड सतीश शर्मा, कुलदीप भाटी, गोविन्द गुप्ता, सुधीर शर्मा, प्रदीप दहिया, एच आर हेड आकाश तंवर, अवनीश, सुनील त्रिपाठी, ग्रुप एचआर अजय सोमवंशी , सीए संजय कक्कर, अमित वीर बांगा, रेडिशन ब्लू ग्रेटर नॉएडा के जी एम् अनीबन सरकार, मार्केटिंग डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव, अकाउंट हेड संजय गुप्ता डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रेसिडेंट दर्शितंम गोयलआदि लोग मौजूद रहे ।इसमें फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के साथ सर्वोदय ब्लड बैंक, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक,रोटरी क्लब सेक्टर 8 , बीके अस्पताल की टीम द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं जरुरतमंदो के लिए रक्त एकत्रित किया ।