उद्योगपति जेपी मल्होत्रा को दक्ष फाउंडेशन ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा ।
Citymirrors-news-शहर में मकर संक्रांति के अवसर पर सेक्टर-16 किसान भवन में दक्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित ख्याल अपने बुजुर्गों का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उद्योगपति जेपी मल्होत्रा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड चीफ गेस्ट धमेंद्र सिंह आइएएस और डॉ अर्पित जैन, गेस्ट ऑफ आनर अमित कुमार एचसीएस और जेपीएस सांगवान आइएएस रिटायर्ड ने उन्हें दिया। इस मौके पर बुजुर्गों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि उद्योगपति जेपी मल्होत्रा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन , हरियाणा स्टेट प्रॉडक्टिविटी काउंसल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन, एफसीसीआई सहित कई सामाजिक और औद्योगिक संगठनों से जुड़े हुए है। सामाजिक दायित्व को बढ़चढ कर निभाने के लिए ही उद्योगपति जेपी मल्होत्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में उद्योगपति जेपी मल्होत्रा ने बताया कि यह अवॉर्ड उनका नहीं पूरे फरीदाबाद का है जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया और इस लायक बनाया । उद्योगपति जेपी मल्होत्रा ने कहा कि दक्ष फाउंडेशन ने उन्हें जो आज सम्मानित किया है उसके लिए वह संस्था का धन्यवाद करते है । जेपी मल्होत्रा ने कहा कि समाज के उत्थान और जरुरतमंद लोगों की सेवा करना हमेशा से ही उनका लक्ष्य और जुनून रहा है। यह उनके माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार ही है जो आज उनके काम आ रहे है। शहर का नाम देश और विदेश खूब चमके । इसके लिए वह हमेशा से ही प्रयासरत रहते है। और शहर के प्रभुत्व लोगों को साथ जोड़कर नए नए नित कार्य करते रहते है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा में और ज्यादा आगे
आने की जरुरत है।