उद्योगपति रोटेरियन श्री सतीश गोसाई जी को रोटरी इंटरनेशनल से आर्क क्लंप सोसाइटी की सदस्यता के लिए पिन मिला।
शहर के रोटेरियन, समाजसेवी और उद्योगपति श्री सतीश गोसाई जी द्वारा ($250,000) डॉलर- दो करोड़ दान करने पर रोटरी इंटरनेशनल से आर्क क्लंप सोसाइटी की सदस्यता के लिए पिन मिला। यह सम्मान उन्हें गत दिनों 25 जून को ताज पैलेस दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इंटरनेशन पिन जिला गवर्नर अनूप मित्तल ने कॉलर पर लगाकर उन्हें यह सम्मान दिया। श्री सतीश गोसाई जी को यह अवॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर समाज के जरुरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए दिया गया ।
गौरतलब है कि आर्क क्लंप सोसायटी की सदस्यता रोटरी इंटरनेशनल में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।आर्क क्लम्फ सोसायटी में सदस्यता आजीवन होती है। प्रत्येक सदस्य को अपने चित्र को आर्क क्लम्फ सोसायटी गैलरी में रखने का अवसर मिलता है, जो कि इवान्स्टन, इलिनोइस, यूएसए में रोटरी इंटरनेशनल वर्ल्ड मुख्यालय की 17 वीं मंजिल पर स्थित है। सदस्यों के पास एक इंटरैक्टिव डिस्प्ले में उनके प्रोफाइल भी शामिल होती है।साथ ही उनकी उदारता के अनुरूप पिन, पेंडेंट और कई अन्य लाभ प्राप्त होते है । मीडिया से बातचीत में श्री सतीश गोसाई जी ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल वर्ल्ड मुख्यालय में शामिल होना बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो यह गौरवमय छण प्राप्त हुआ है यह फरीदाबाद के सभी रोटेरी क्लब का सभी रोटेरियन सदस्यों का वहीं हम सब के प्रिय गवर्नर जिला गवर्नर श्री अनूप मित्तल जी के प्रोत्साहन हौंसले की बदौलत है। श्री सतीश गोसाई जी ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके द्वारा दिए गए सहयोग कही शांति को बढ़ावा देगा , किसी को बीमारी से सही करेगा , किसी को स्वच्छ पानी प्रदान करेगा, माताओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएगा , शिक्षा कोे बढ़ावा देगा , और अनुदानों के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं का विकास प्रदान करेगा।