उद्योग मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस से तीर्थ यांत्रियों की बस को नवदीप चावला, पार्षद छत्रपाल, बीआर भाटिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
Citymirrors.news-फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय से 8 सितंबर रविवार को साईं धाम शिर्डी के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों की बस को नवदीप चावला, पार्षद छत्रपाल, बीआर भाटिया, प्रवीण चौधरी, जवाहर बंसल और ओमपाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधयक व हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल हर महीने अपेने क्षेत्र के लगों को हर महीने तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं, यह सिलसिला विगत कई वर्षों से जारी है, केवल मई से अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोग तीर्थयात्र कर चुके हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने विपुल गोयल की हृदय से तारीफ की और आशीर्वाद दिया कि वो ऐसे ही नेक कार्य करते रहें।