एचटेट परीक्षा पांच और छह जनवरी को ।
Citymirrors-news-हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन पांच और छह जनवरी को होगा। परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि एचटेट में शामिल होने लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 19 नवंबर को दोपहर दो बजे के बाद शुरू हो चुके हैं। परीक्षार्थी 30 नवंबर तकआवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्र सूचना बुलेटिन पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के जमा होने के बाद परीक्षार्थी पुष्टिकरण की दो प्रति का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। इसके बाद परीक्षार्थी अपने विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान-प्रमाण व संख्या और विषय के चयन आदि में सुधार या शुद्धि 21 नवंबर से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन कर सकेंगे। अंतिम तिथि नकलने के बाद आवेदन या शुद्धि का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अगर कोई आवेदक एक लेवल के लिए एक से अधिक बार आवेदन करेगा तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।