Citymirrors-news- एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया का चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है आज भी नेकपुर गांव पहुंचने पर लोगों ने चन्दर भाटिया का जबरदस्त स्वागत किया। युवाओं का उनके प्रति प्यार इतना था कि उन्होनें अपने भावी विधायक को कन्धे पर बैठा लिया। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता की भलाई के लिए संघर्ष करना मुझे मेरे पिता स्वर्गीय विधायक कुंदन लाल भाटिया ने सिखाया है और आज भी उनके दिखाए रास्ते पर चल रहा हूँ। उन्होनें कहा कि एनआईटी क्षेत्र के लोग किस हालात से गुजर रहे है यह किसी से छुपा नहीं है क्योकि विकास के नाम पर उन्हें उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि मैं जनता के सुख दु:ख का हमेशा साथी रहा हूँ और आगे भी मैं जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहूंगा। उन्होने कहा कि जिस तरह चुनाव अभियान के दौरान लोग उनसे जुड़ रहे है उसे देखकर लगता है कि आने वाली 21 तारीख को जनता अपने इस बेटे,भाई और दोस्त को निराश नहीं करेगी। चन्दर भाटिया ने कहा कि आपकी एकता ही मेरी ताकत है और यदि आप इस तरह संगठित रहे आपसे खोखले वायदे कर गायब होने वाले लोगों का नमोनिशान नहीं होगा।