एनआईटी वासियों को घर के नजदीक मिलेगी सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधाएं: अजय गौड़ एकॉर्ड अस्पताल ने नीलम बाटा रोड पर सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत की
एनआईटी वासियों को घर के नजदीक मिलेगी सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधाएं: अजय गौड़
एकॉर्ड अस्पताल ने नीलम बाटा रोड पर सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत की
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल की तरफ से नीलम बाटा रोड पर सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के तत्कालीन राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनआईटी एरिया में एकॉर्ड क्लिनिक शुरु होने से लोगों को घर के नजदीक ही सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को काफी लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय, नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, ऑर्थो एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रामचंद्र सोनी सहित पूरी टीम को बधाई दी।
क्लिनिक के शुभारंभ मौके पर अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल राॅय ने एनआईटी क्षेत्र जो कि फरीदाबाद का दिल है में पिछले कई वर्षों से किफायती दर पर बेहतर इलाज के सुविधा की दरकार थी। जिसे एकॉर्ड ने क्लीनिक खोलकर पूरा किया। यहां मरीजों को सभी सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नियमित रूप से सभी डॉक्टर मौजूद रहेंगे। डॉ. जितेंद्र ने कहा कि हेल्थकेयर धीरे-धीरे काफी विकसित और एडवांस हो गया है। सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं फरीदाबाद में उपलब्ध हो गई है। लेकिन, ये सुविधाएं अभी भी आम मरीजों की पहुंच से बाहर थी। ऐसे में एकॉर्ड ने कम दर पर सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं एनआईटी वासियों के दरवाजे पर पहुंचाने का काम किया है। डॉ. ऋषि गुप्ता ने कहा कि यदि किसी मरीजों को किडनी या हार्ट की समस्या महसूस होती है तो वह क्लीनिक में आकर अपना शक दूर कर सकता है। इससे उसे ये पता लग जाएगा कि आगे उच्च स्तरीय इलाज के लिए जाना है या क्लीनिक स्तर पर ही उसका पूरा इलाज हो जाएगा। डॉ. युवराज कुमार ने कहा कि घुटने और ज्वाइंट रोग की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए क्लीनिक काफी लाभकारी साबित होगा। डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास आम आदमी तक उच्च कोटी की स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास है। यह जल्द सार्थक साबित होगा। वहीं डॉ. रामचंद्र सोनी ने कहा कि पेट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीज अब बेहतर क्लीनिक पर ही करवा सकते हैं। उन्हें कहीं भटकने की जरुरत नहीं है। इस अवसर पर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट डायरेक्टर डॉ. उमेश कोहली सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।