एन.आई.टी 86 फरीदाबाद 60फुट एयरफोर्स रोड के जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता-समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन।

फरीदाबाद शहर की मुख्य सड़कों की जर्जर हालत और जलभराव की समश्या मानसून में आये दिन बढ़ती ही जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण एयरफोर्स 60 फुट रोड का जलभराव है। पिछले 2 माह से इस रोड के जलभराव की समश्या ज्यो की त्यों बनी हुई है, आमजन ने कई बार यहां के मौजूदा नेताओं, पार्षदों और विधायक के घर के चक्कर लगाए और कई बार प्रदर्शन भी किये परन्तु कोई परिणाम नही निकला। गंदे पानी के जलभराव के कारण यहां के दुकानदार और रिहायशी लोग अपने अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो चुके है। स्वतंत्रता दिवस का समय नजदीक आ चुका है परंतु यहाँ के स्कूल गहरे गन्दे जलभराव के कारण बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण करने मे असमर्थ है और स्वतंत्रता रूपी त्योहार मनाने में कही न कही आमजन भी असमर्थ है। आज इसी समश्या को लेकर आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने 60फुट के लोगो के साथ मिलकर नगर निगम , पार्षदों और बीजेपी की कार्यशैली पर उंगली उठाई और मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही आने वाली 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात उनके काफिले को काले झंडे दिखाने का एलान किया।