एफआइए के प्रधान बीआर भाटिया और गुलाटी स्टील के निर्माता सुनील गुलाटी के सहयोग से फलोरल घड़ी ठीक कराकर पुन: उसी स्थान पर लगाई गई।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री बी आर भाटिया के प्रयास स्वरूप सैक्टर १२ के टाउन पार्क में लगी फलोरल घड़ी ठीक कराकर पुन: उसी स्थान पर लगा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि यह फलोरल घड़ी जिसे धूप घड़ी भी कहा जा सकता है। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री सुनील गुलाटी के सौजन्य से स्थापित की गई थी। पार्क में आने-जाने वालों के लिये यह विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। पार्क आने वाले इसके साथ सैल्फी लेकर जीवन को एक यादगार बनाते रहे। पार्क में रात्रि को चौकीदार की व्यवस्था न होने से शरारती तत्वों ने इस घड़ी को तोड़ दिया था जिससे पार्क में आने-जाने वालों को बड़ी निराशा होती थी। घड़ी की विशेषता यह है कि यह ग्लोबल पोजीशन सिस्टम (जीपीएस) से चलती है। इसके चारों और फूल पत्तियों को लगाकर इसे सजाया गया है। सैल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है। १५ लाख की लागत की यह घड़ी पुन: कम्पनी के पास ले जाई गई जिसे ठीक कर अब लगाया है। आवश्यकता इस बात की है कि रात्रि के समय भी यहां चौकीदार की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि शरारती तत्व पुन: ऐसी हरकत न कर सकें।