एफआईए अध्यक्ष बीआर भाटिया ने लगवाई को-वैक्सीन की दूसरी डोज। बोले गर्व है भारतीय डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर।
फरीदाबाद। कोरोना के खिलाफ जंग में औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्यमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष व सी.दास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया व उनके अनुज व सी.दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया ने मंगलवार को एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
समाजसेवा में सक्रिय रहने वाले एफआईए अध्यक्ष बीआर भाटिया ने वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित रहने और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया है। श्री भाटिया ने बताया कि उन्होंने करीब 30 दिन पहले वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अब उन्होंने दूसरी डोज भी ले ली है। उन्होंने कहा कि लोग अपने दिलों दिमाग से दवा को लेकर बनी भ्रांतियों को निकाल कर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस दौरान उनके साथ उद्यमी अरुण आनंद भी मौजूद थे।
सी.दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया ने भी बताया कि को-वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्हें किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और मंगलवार को उन्होंने भी दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्टाफ को महामारी के दौर में लोगों की सेवा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
——